Bijnor Express

बिजनौर के धामपुर में जैन समाज द्वारा स्वर्ण रथ महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया नगर में निकाली गई रथ यात्रा

▪️137 वर्षों से नगर में निकाली जाती है रथयात्रा जैन,

Bijnor: जनपद बिजनौर के धमापुर क्षेत्र में 137 वर्षों से नगर में निकाली जाती है रथयात्रा जैन समाज के लोग यह महोत्सव नगर में रथ यात्रा निकालकर बड़े धूमधाम से मनाते हैं श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन के वार्षिक रथोउत्सव पर सकल जैन समाज द्वारा हर वर्ष रथ महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है

बड़ा जैन मंदिर स्थित मोहल्ला बाडवान से प्रारंभ होकर पूरे नगर में रथ यात्रा निकाली जाती है इस मौके पर पूनम जैन ममता जैन अर्चना जैन शालु जैन दिवाकर जैन विपुल जैन दीपक जैन बिट्टू जैन अमन जैन नमन जैन विजय जैन मनोज जैन निखिल जैन अनुभव जैन टीकाराम जैन प्रदीप जैन शास्त्री अवधेश जैन आयुष जैन अभिषेक जैन गीता जैन ममता जैन श्याम देवी जैन राखी जैन शुभी जैन प्रिया जैन मोनू जैन सुनील आदि लोग मौजूद रहे

बिजनौर में जैन समाज द्वारा स्वर्ण रथ महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया नगर में निकाली गई रथ यात्रा। 137 वर्षों से नगर में निकाली जाती है रथयात्रा जैन। आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी देख सकते हैं,

धामपुर से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार प्रजापति की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!