मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना वृहद पौधारोपड़ कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन के फाउंडर व नेशनल चेयरमैन इंजीनियर विकास कुमार आर्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर साहनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कमल किशोर व उनके साथियों के साथ पौधारोपण किया। विकास आर्य व डॉ० शुऐब सिद्दीकी ने बताया कि हमारी फाउंडेशन पर्यावरण दिवस प्रतिदिन कम से कम ग्यारह पौधे लगा रही है, अभी तक फाउंडेशन द्वारा 05 जून से अभी तक जिला बिजनौर में 751 पौधे रौपे जा चुके है। हम लोगों को पेड़-पौधों की महत्ता और आवश्यकता के बारे में बताकर उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित कर रहें है। कई जगह लोगों में जानकारी का भी अभाव भी देखने को मिला है, कुछ लोग इस कारणवंश भी पौधरोपण के लिए आगे नहीं आ पा रहें है। इसके लिए हमारी संस्था के स्वयंसेवी गांव/शहर आदि जगह पहुंचकर लोगों को निरंतर पर्यावरण प्रेमी हेतू प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है। बिजनौर शहर से फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर रंजना सैनी, सचिन, अमन,सैफ, आयुष माहेश्वरी आदि ने जगह जगह पौधारोपण किया। चांदपुर से मुकुल, सत्यम,अनीशा, निशा, अरुण व धामपुर तहसील से अंकित त्यागी व उनके सहयोगी, नगीना तहसील से शिखा व उनके साथियों ने मिलकर जगह जगह पौधारोपण चौकी इंचार्ज कमल किशोर ने फाउंडेशन के कार्यों की बहुत सराहना की। फाउंडेशन बहुत समय से अपने आस पास के क्षेत्र को सदा हरा भरा रखने के लिए पर्यावरण सहयोगी के रूप में कार्य कर रही है।