Bijnor Express

नजीबाबाद की ऐतिहासिक धरोहर के रास्ते मे जलभराव पर भड़के युवा, समास्या का समाधान करने की माँग

Reported By : अल्ताफ़ रज़ा| बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 27जुलाई, 2021

नजीबाबाद। नगर के युवाऔ ने एकत्र होकर नजीबुददौला साहब के किले के मुख्य मार्ग पर जलभराव की समास्या से क्षेत्रवासी परेशान है। इस समास्या के समाधान के लिए युवाऔ ने एकत्र होकर नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद ने अपील की है कि वह इस समास्या का समाधान करवाये।

इस मौके पर यु्वा समाजसेवी व पत्रकार फहीम अहमद ने विधायक तसलीम अहमद से अपील की वह किले के मुख्य मार्ग पर जलभराव की समास्या का समाधान करवाये। क्षेत्र के युवाऔ व गा्मीणो को जलभराव से समास्या होती है। यहा आने वाले पयर्टक जलभराव के कारण निराश होकर वापस चले जाते हैं। इसका समाधान जरूरी है।

कागे्स नेता अमजद सिददीकी ने भी इस मुददो पर आवाज उठाई। अमजद सिदिदिकी ने विधायक तसलीम व जिला पंचायत सदस्य,बीडीसी सहित सभी जनप्रतिनिधियो से अपील की वह आगे आकर समास्या का समाधान करे।

मीम पार्टी से मौ अरशद ने भी समास्या को उठाते हुए समाधान की अपीँल की। तथा भाजपा से आकिब सिददिकी ने भी इस समास्या को उठाते हुए समाधान की अपील की। इस मौके पर फरमान कस्सार,इजहार कस्सार, मौ नाहिद, मौ साजिद ,मौ नदीम, आकिब सिददिकी,गुलजार, मौ आरिफ, आदि उपस्थित रहे।

इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के ऐप से अपने फ़ोन पर पाएं रियल टाईम अलर्ट और सभी खबरें डाऊनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!