Bijnor: कल धामपुर के बंदूकचियान मोहल्ले में कार्यकर्ता सम्मेलन मीटिंग हुई और एम आई एम पार्टी के बिजनौर जिला अध्यक्ष शोएब खान ने कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी नौजवान बुजुर्ग को यह कहते हुए समझाया के हमें एकजुट होने की जरूरत है,
उन्होंने आगे कहा कि हमें दलित मुस्लिम यूनिटी बनाने की जरूरत है और गुजरात में 8 सीट पर उम्मीदवार जीते हैं अगला हमारा मिशन 2022 में उत्तर प्रदेश में रहेगा और अपनी हिस्सेदारी लेकर रहेंगे,
शोएब खान ने सभी लोगों से अपील की है कि हमारी लड़ाई निजाम की है और ओवैसी साहब के नक्शे कदम पर चलना है और दलित मुस्लिम को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का काम करना है और एम आई एम पार्टी के उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ेगी,
कार्यकर्ताओं की मीटिंग में मुजाहिद कुरैशी को धामपुर से नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसके बाद सभी पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से मुजाहिद का स्वागत किया,
मुजाहिद कुरैशी ने भी अपनी बात कही के बैरिस्टर असादुद्दीन ओवैसी साहब दलित और मुस्लिम आदिवासी की हक की लड़ाई लड़ते हैं और लड़ते आ रहे हैं इसीलिए हमें ओवैसी साहब के बताए हुए रास्ते पर चलना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम करना है,
इस मौके पर AIMIM के बिजनौर जिला अध्यक्ष शोएब खान, मुजाहिद कुरैशी नगर अध्यक्ष धामपुर, इस्तकार अहमद जिला सचिव, अहमद तारीक यूथ जिला सचिव, हाजी हनीफ पूर्व नगर अध्यक्ष धामपुर, नफीस मंसूरी, अब्दुल हकीम, मोहम्मद वसीम, इंतजार अहमद, शराफत हुसैन, आदि लोग मौजूद रहे
(Report by Bijnor express)