Bijnor Express

बिजनौर का धामपुर रोडवेज डिपो नहटौर हुआ शिफ्ट 63 बसों में से 34 चलेगी नहटौर बस अड्डे से

🔸जीर्णोद्धार कार्य के कारण लिया फैसला। लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा पूरा

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है जहां आज से नहटौर रोडवेज बस स्टैंड में, धामपुर डिपो के कार्यालय, को ए आर एम, की मौजूदगी में रविवार को शिफ्ट किया गया कर्मचारियों ने अपना काम शुरू कर दिया है। अब नहटौर, पैजनिया मार्ग पर भी रोडवेज बस चलने से क्षेत्र के लोगों का लाभ मिलेगा

धामपुर डिपो की 63 बसो में से 34 बसो का संचालन नहटौर रोडवेज बस स्टैंड से होगा। हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार धामपुर में रोडवेज बस स्टैंड के जीर्णोद्धार का काम शुरू होने पर धामपुर डिपो के कार्यालय को रविवार को नहटौर रोडवेज बस स्टैंड परिसर में शिफ्ट किया गया है।ए आर एम पीएल पथरिया, की मौजूदगी में शिफ्टिंग का काम किया गया।

नहटौर रोडवेज बस स्टैंड परिसर में धामपुर कक्षो से लाए गए अभिलेख रखे गए कार्यालय शिफ्ट होने पर कर्मचारियो ने अपना काम शुरू कर दिया

ए आर एम पीएल पथरिया, ने बताया कि धामपुर  डिपो में 63 बसे है सभी बसों की देखरेख नहटौर रोडवेज बस स्टैंड में शिफ्टिंग कार्यालय से होगी लेकिन 63 बसो में से 34 बस नहटौर से चलेगी जबकि 29 बसे धामपुर से ही चलेगी।शिफ्टिंग कार्यालय में 12 कर्मचारी कार्यरत रहेंगे।

उन्होंने बताया अब  नहटौर रोडवेज बस स्टैंड से नहटौर, पैजनिया मार्ग से होते हुए भी एक बस का संचालन किया जाएगा।जिससे इस मार्ग के ग्रामीणो को लाभ मिलेगा।

उधर नहटौर रोडवेज बस स्टैंड के आसपास के दुकानदारों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।उनका कहना है कि काफी समय के बाद रोडवेज बस की बदहाली दूर हुई है।इससे कारोबार व रौनक बढ़ेगी। यात्रियो को भी राहत मिलेगी।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!