Bijnor Express

बिजनौर में लेखपाल पर मां की मजबूरी का फायदा उठाने का आरोप, बेटे के इलाज के लिए सीएम योगी से मांगी थी सहायता राशि

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील धामपुर से है। जहां सहायता राशि दिलाने के नाम पर लेखपाल पर 10000 का सुविधा शुल्क वसूलने का आरोप लगा है, जिसको लेकर लेखपाल के द्वारा पीड़ित महिला के साथ हाथापाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

महिला ने लेखपाल को जमकर लताड़ लगाई भी लेखपाल भी महिला का हाथ पड़कर धक्का मुक्की करता हुआ दिखाई दिया । योगी सरकार में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार की यह पूरी घटना थाना धामपुर के अंतर्गत आने वाले तहसील धामपुर परिसर की है।

महिला हेमा देवी ने लेखपाल विपिन कुमार पर आरोप लगाया है, कि उसका पुत्र प्रियांशु एक वर्ष पूर्व परीक्षा देने जा रहा था। जाते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान लाखों रुपये खर्च हो गए।

पीड़ित की आर्थिक स्थिति को देखते हुए, अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित महिला को एक पत्र दिया, जिसमें सरकार से आर्थिक मदद मिलने की संभावना जताई गई। इसके बाद उसने तहसील के लेखपाल विपिन कुमार से संपर्क किया।

जिन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग की थी। पीड़िता ने किसी तरह पांच हजार रुपये लेखपाल को दे दिए, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी सहायता राशि नहीं मिली।

जब उसने सोमवार को तहसील पहुंचकर लेखपाल विपिन कुमार से सवाल किए, तो वह भड़क गया और अभद्रता करने पर उतारू हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है वहीं जनता में इस घटना को लेकर रोष है, और ऐसे घूसखोरो के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!