बिजनौर में धामपुर कोतवाली के बाहर गेट पर बृहस्पतिवार को बाद पीएनबी के रिकवरी एजेंटों और ग्राहकों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है

पंजाब नेशनल बैंक के रिकवरी एजेंट शाकिर और कंचन सिंह ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को बकाया को वसूली करने के लिए बगदाद अंसार गांव गए थे।
उन्होंने संबंधित लोगों से बकाया जमा कराने का प्रयास किया तो दो लोगों ने उनके साथ अभद्रता की। मारपीट का प्रयास किया।
उधर, आरोपियों ने रिकवरी एजेंटों के आरोपों को गलत बताया। कहा कि बैंक एजेंटों ने उनके साथ अभद्रता की। उधर, गांव दीत्तनपुर में बबीता पाल ने बताया कि उन्होंने बैंक से 1.95 लाख का लोन लिया था। 1.20 लाख जमा कर दिया।फिर भी एजेंटों ने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया।

इस दौरान जब दोनों पक्ष पुलिस कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने आए थे तो गेट पर मारपीट हो गई । पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर
©Bijnor Express