Bijnor Express

बिजनौर के धामपुर में थाने के बाहर पीएनबी एजेंट और ग्राहकों में हुई मारपीट

बिजनौर में धामपुर कोतवाली के बाहर गेट पर बृहस्पतिवार को बाद पीएनबी के रिकवरी एजेंटों और ग्राहकों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है

पंजाब नेशनल बैंक के रिकवरी एजेंट शाकिर और कंचन सिंह ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को बकाया को वसूली करने के लिए बगदाद अंसार गांव गए थे।

उन्होंने संबंधित लोगों से बकाया जमा कराने का प्रयास किया तो दो लोगों ने उनके साथ अभद्रता की। मारपीट का प्रयास किया।

उधर, आरोपियों ने रिकवरी एजेंटों के आरोपों को गलत बताया। कहा कि बैंक एजेंटों ने उनके साथ अभद्रता की। उधर, गांव दीत्तनपुर में बबीता पाल ने बताया कि उन्होंने बैंक से 1.95 लाख का लोन लिया था। 1.20 लाख जमा कर दिया।फिर भी एजेंटों ने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया।

इस दौरान जब दोनों पक्ष पुलिस कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने आए थे तो गेट पर मारपीट हो गई । पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!