Bijnor Express

बिजनौर के धामपुर में लापता इशरत का कुएं में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम, रोते बिलखते परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बिजनौर के धामपुर मे एक युवक का सड़क किनारे स्तिथ कुए मे खून से लथपथ अवस्था मे शव मिलने से परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक युवक कल रात से गायब था, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच पड़ताल कर रही है

जानकारी के अनुसार धामपुर के गांव पल्लावाला निवासी इशरत (19) वर्ष पुत्र इस्लामुद्दीन कल रात खाना खाकर घर से निकाला था जो देर रात तक घर नही पहुंचा परिजन उसको रात से ही हर संभव स्थानों पर तालाश कर चुके थे।

लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया , वही आज राहगीरों द्वारा बताया की गया की सड़क किनारे स्तिथ एक कुए मे कुछ पड़ा है, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुए मे टॉर्च से देखा तो एक युवक की खून से लथपथ अवस्था मे लाश पड़ी है।

पुलिस ने लाश को कुए से बाहर निकाला जिसकी पहचान कल रात से गायब इशरत के रूप मे हुई मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान है, आशंका जताई जा रही है, की युवक की हत्या कर उसकी लाश को छुपाने के उद्देश्य से कुए मे फेका गया है। जिस खेत मे युवक का शव मिला है, वह खेत भी उसी का है।

फिलहाल घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल सीओ सर्वम सिंह, व फॉरेंसिक टीम घटना की कई पहलुओं पर जांच कर रहे है। एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया की मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर कार्यवाही की जायगी

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!