Bijnor Express

बिजनौर में निकाह के 1 महीने बाद ही बीवी को उतारा मौत के घाट, पति ने कहा रो मत जान से मार दूंगा पत्नी ने कहा मार दो, फिर उसने गला घोंटकर मार डाला

बिजनौर के धामपुर में शादी के एक महीने बाद ही दुल्हन को मोत के घाट उतार दिया गया आपको बता दें कि 7 दिसम्बर 2024 को शोएब ओर तरन्नुम का निकाह हुआ था दुल्हन आंखों में न जाने जिंदगी के कितने हसीन सपने संजोकर शादी करके अपने पिया के घर आती है।

परंतु जिंदगी के हसीन सपने देखने वाली दुल्हन को पता भी नहीं चलता कि समय उसके साथ कब क्या खेल खेल जाए।‌ ऐसा ही एक मामला आज जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र से सामने आया है। जिसमें दुल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था, कि दहेज लोभी पति ने अपनी एक माह पूर्व निकाह करके आयी पत्नी की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

दरअसल आपको बता दें यह पूरा मामला थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम धामपुर हुसैनपुर  का है। धामपुर हुसैनपुर निवासी शोएब पुत्र अनीस का निकाह एक माह पुर्व 7 दिसंबर 2024 को धामपुर सीमावर्ती ग्राम पंचायत मौज्जमपुर जैतरा निवासी मोमिना की पुत्री तरन्नुम के साथ हुआ था।

तरन्नुम के परिजनों ने निकाह के अवसर पर अपनी सामर्थ के अनुसार दान दहेज देकर अपनी लाड़ली को खुशी – खुशी ससुराल बिदा कर दिया  था। परन्तु उनको क्या पता था, कि वे अपनी लाड़ली बेटी को पति परमेश्वर के साथ ससुराल नहीं बल्कि एक जल्लाद के साथ कत्लगाह भेज रहे हैं।

निकाह के ठीक एक माह बाद आज 7 जनवरी 2025 को शोएब द्वारा अपनी पत्नी तरन्नुम को मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि शोएब शादी के बाद से ही तरन्नुम को दहेज के लिए प्रताड़ित करता चला आ रहा था। उसके द्वारा अपनी पत्नी से 5000 रुपए मांगे गए थे।

पत्नी के इनकार करने पर शोएब ने अपने पत्नी तरन्नुम का गला दबाकर हत्या कर दी घटना की सूचना पाकर एडिशनल एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल तथा लिंक अफिसर सीओ अफ़ज़लगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी थाना धामपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे ओर हत्यारे पति शोएब को को हिरासत में लेकर घटनास्थल का गहनता के साथ निरीक्षण किया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर धामपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!