बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद में मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। एक 22 वर्षीय युवक को सीने से सटाकर गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नौरंगाबाद निवासी नीरज नामक युवक का एक सप्ताह पहले कुछ युवकों से जन्मदिन पार्टी को लेकर विवाद हुआ था।
उस वक्त मामला सुलझा दिया गया था लेकिन नीरज को दोबारा से विवाद के फैसले के लिए कुछ लोगों द्वारा बुलाया गया था। जैसे ही नीरज अपने दोस्तों के साथ सेंट मैरी पुलिया के पास पहुंचा, तभी हमलावरों ने उसके सीने से सटाकर गोली मार दी। जबकि नीरज के दोस्तों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
गंभीर हालत में नीरज को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद नौरंगाबाद गांव में हड़कंप मच गया। गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया।
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मोके पर पहुंचे एसपी अभिषेक झा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच के निर्देश दिए
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर
©Bijnor Express