जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी व आशिक समेत सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के प्रेस नोट के मुताबिक विवरणअभियुक्त संजय उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं करीब 12-13 वर्ष से प्रीति को जानता हूँ, जिस कारण मेरी उससे अच्छी खासी दोस्ती हो गयी थी
प्रीति की शादी के बाद मेरी कोई मुलाकात नही हुयी थी। करीब 9-10 माह पहले प्रीति के बेटे की तबियत खराब होने पर प्रीति अपने बेटे को लेकर दिखाने के लिए मेरे क्लीनिक पर आयी थी तब मैने उसका नम्बर लिया और हम आपस में बाते करने लगे थे
मृतक की पत्नी प्रीति एक माह पहले पति के अत्याचार से परेशान होकर डॉक्टर प्रेमी के पास गई थी लेकिन बाद में परिजनों को पता चलने पर प्रीति को वापस भेज दिया था इसी प्रेम प्रसंग के चलते डॉक्टर आशिक ने ढाई लाख की फिरौती देकर पति की हत्या करवा दी।
दरअसल आपको बता दे यह पूरा मामला थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर सुक्खा से है जहां की रहने वाली दयावती ने, थाने में तहरीर देकर अपने मृतक बेटे परविंदर कुमार की हत्या का आरोप लगाया है।
परविंदर अपने दोस्त कौशल और अमित के साथ सालाराबाद बाजार गया था। लौटते समय कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने उन पर हमला कर दिया था स्टील की रॉड से किए गए हमले में परविंदर की मौत हो गई थी जिसका खुलासा करते हुए आज धामपुर पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रीति सहित 6 आरोपि संजय , मोहित, सचिन, हरिओम, अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर
©Bijnor Express