Bijnor Express

बिजनौर में किसान नेता को गाड़ी से घसीटा फिर कुचलकर कर दी हत्या

बिजनौर के थाना क्षेत्र धामपुर के गांव मटोरा में कार से कुचलकर किसान की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर  बैठ गए पुत्रवधु की तहरीर पर पुखराज की बेटी के सुसराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है

गांव मटोरा दरगाह में 65 वर्षीय किसान पुखराज सिंह कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। उधर, पुलिस ने पुत्रवधु की तहरीर पर पुखराज की बेटी के सुसराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मटोरा दरगाह निवासी पुखराज सिंह रविवार को अपने खेत पर गया था। उनकी पुत्रवधु रेनू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ससुर पुखराज सिंह खेत पर चक्की के सामने काम कर रहे थे। अपराह्न करीब 5ः15 बजे सफेद रंग की कार से चार व्यक्ति उतरे और उसके ससुर को खेत से जबरदस्ती उठाकर सड़क पर ले लाए।

आरोप है कि यहां कार से टक्कर मारते हुए कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उसने बताया कि ससुर पुखराज की पुत्री अंजलि की शादी शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव सिमला में हुई है।

ससुराल पक्ष सिमला गांव के दो व्यक्यिों सहित चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। उधर, हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

पुत्रवधु रेनू का कहना है कि पुखराज सिंह ने अपनी पुत्री के ससुराल वालों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस में कई बार गुहार लगाई। मगर, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस आरोपियों पर सख्ती से कार्रवाई करती तो शायद पुखराज बच जाता।

पुखराज के दो बेटे उपेंद्र और हिरेंद्र हैं। दोनों बेटे सीआरपीएफ में है। ग्रामीणों का कहना है कि बेटे देश की सुरक्षा में तैनात हैं, लेकिन गांव में किसान पिता की निर्मम हत्या कर दी गई।

अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह ने बताया कि पुखराज सिंह ने अपनी पुत्री अंजली की शादी 12 साल पहले शिवाला कला थाना के गांव शिमला में प्रदीप चौहान के साथ की थी । पिछले 10 वर्षों से पति-पत्नी में आपस में विवाद चल रहा था । विवाद के चलते अंजलि के पति और ससुर जेल में बंद है। आरोप है कि इसी प्रकरण में पुखराज की हत्या हुई है।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ धामपुर से इसरार अहमद की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!