Bijnor Express

धामपुर में उलेमाओं द्वारा नौजवान को नशे से दूर रहकर ईमान पर कायम रहने की नसीहत दी गई

Bijnor:- जनपद बिजनौर के थाना धामपुर के ग्राम नींदडू मोहल्ला सादात मे जलसा का आयोजन किया गया। जिसमें अलग अलग शहरों के मौलाना मौलाना ज़ुबैर आलम मुरादाबाद, मुफ़्ती अकिल उर रेहमाम सेयोहारा, कारी मेहफ़ूज़ नींदडु, कारी अर्शद , मुफ़्ती सदाकत कासमी, मौलाना अलीम, कारी इमरान आदि मौलाना जलसा में शामिल हुए

जलसा में मौलाना ने नौजवानों से कहा कि सभी तरह के नशे से दूर रहे और सभी मुसलमानों को ईमान व अपनी बातों पर कायम रहना चाहिए। हिन्दू हो या मुसलमान सभी को अपना अपना धर्म मनाने की आजादी है जलसे का आयोजन मुफ्ती कासिम, सब्बु , नौशाद, अन्नू , आमिर, फरमान, ज़ीशान की ओर से किया गया

इस जलसा में काफी तादात में लोग शामिल रहे ।जलसा में शामिल ग्राम प्रधान राहत, शाहबाज, असद, फैसला, अज्जू , अकरम, शुएब, सागिल सानज़र आसिफ सहित कई गांवों के लोग शामिल रहे।

धामपुर में तंज़ीम जलसे में नौजवान को नशे से दूर रहकर ईमान पर कायम रहने की दावत दी

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता इसरार अहमद धामपुर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!