बिजनौर के धामपुर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की समस्त नगर इकाइयों का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश अग्रवाल जी के निर्देश पर समस्त नगर इकाईयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया था व नई नगर इकाइयों के गठन के लिए चुनावी प्रकिया होनी थी जिसके मद्देनजर बुधवार शाम धामपुर में नगर इकाई के गठन के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें नई कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया जिसके बाद धामपुर के व्यापारियों को विभिन्न पदों का दायित्व सौंपा गया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का धामपुर नगर इकाई के गठन के लिए ये कार्यक्रम स्टेशन मार्ग स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ जहां सर्वप्रथम सभी आये अतिथियों व्यापारियों ने बैच लगाकर व शॉल-बूके भेंट कर स्वागत किया इसके बाद प्रदेश महामंत्री श्री मुकुल अग्रवाल जी ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज साथ मिलकर अपनी आवाज बुलन्द करके व्यापारियों को आपसी एकजुटता बनाये रखने की जरूरत है, संगठन को मजबूत करके ही हम अपनी समस्याओं को शासन – प्रशासन तक पहुंचाकर उनका निदान करा सकते हैं व व्यापारी एकता कायम करके ही व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाले अराजक तत्वों से भी निपटा जा सकता है,
जनपद के सभी छाटे बडे बाजारों पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ व्यापार रहे व्यापारियों का किसी भी दशा में उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा एवमं स्वर्गीय नेकीराम गर्ग के दिखाए मार्ग पर चलकर ही व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो सकता है।
धामपुर से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार प्रजापति की रिपोर्ट
© Bijnor Express