Bijnor Express

विकास लटका अधर में, खड़ंजा सड़क को RCC बनाने पर हुआ विवाद

▪️कानूनगो व पटवारी भी नही निकाल पाए समाधान!

Bijnor :धामपुर क्षेत्र के ग्राम सप्पर शिकोरपुर में खड़ंजे पर आरसीसी बनाने को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था उसी की पैमाइश करने कल नितिन कुमार लेखपाल और कानूनगो अमित कुमार राजस्व विभाग मौके पर पहुंचे जहा एक रास्ता गांव से जंगल की ओर जाता है जिसमें पूर्व प्रधान द्वारा खड़ंजा बिछाया गया था

लेकिन कल उस पर वर्तमान प्रधान आरसीसी बनवाना चाहता है जिसके चलते कल अमित कुमार कानून गो और लेखपाल नितिन तोमर पहुंचे और ग्राम म पहुंच कर उन्होंने रास्ते की पैमाइश की जो मौके पर कम है

खेत स्वामियों का कहना है के दोनों तरफ के जमीन की पैमाइश कर बाकी जो जमीन बचती है वह फालतू जमीन भी आर सीसी में छोड़ देनी चाहिए जिससे रोड चौड़ा हो सके उन्होंने कहा कि प्रशासन से भी हमारी यही अपील है

काफी जद्दोजहद के बाद भी कोई निर्णय नहीं निकल पाया हल ना निकलता देख तहसील कर्मचारियों को वहां से निकलना पड़ा वजह इस रास्ते पर पहले से ही विवाद चला आ रहा है

दोनों पक्षों का कहना है की सड़क के लिए हम भी तैयार हैं और हम भी तैयार हैं फिर तहसील के कर्मचारियों को चाहिए कि वह दोनों तरफ की जमीन की पैमाइश करे और बाकी बची हुई जमीन को सड़क में छोड़ दिया जाए उसमें हम पूर्ण रूप से सहमत हैं

धामपुर से हमारे संवाददाता इसरार अहमद की रिपोर्ट

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!