Bijnor Express

बिजनौर: खेत में गुलदार के शावक मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

बिजनौर में खेत में गुलदार के शावक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी मौके पर पहुंच गए और भारी भीड़ जमा हो गई आखिर में किसानों ने वन विभाग को सूचना दी आसपास में गुलदार के होने की आशंका से किसानों में भय का माहौल है।

आपको बता दें बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव के जंगल में सचिन त्यागी के खेत में दिनदहाड़े गुलदार के तीन शावक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई इस दौरान आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी इकट्ठा हो गए आखिर में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन घंटों बाद तक भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

उधर ग्रामीणों का मानना है कि खेत में शावक मिलने का मतलब है कि गुलदार भी आसपास खेतों में ही मौजूद होगा आसपास के खेतों में गुलदार के मौजूद होने से किसानों में भय का माहौल है सभी किसानों ने एकजुट होकर पिंजरा लगवा कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!