बिजनौर के नूरपुर में कोरोना संक्रमण की तस्वीर गंभीर होती जा रही है लेकिन फिर भी इस खतरे के प्रति लोगों की लापरवाही लगातार जारी है, कोरोना वायरस वह अन्य मोसमी बूखार से पिछले तीन दिनों में 20 से 23 लोग की मोत हो चुकी है,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210429-WA0134.jpg)
वहीं बड़ी संख्या में लोग इस वायरल केस में एक्टिव है इन सबके बावजूद मास्क लगाने को लेकर कहीं गंभीरता नहीं दिख रही है। बेपरवाह लोग बिना मास्क के सड़क से लेकर बाजार तक घूम रहे हैं।
लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। बाजार, बैंक व अस्पताल, मेडिकल स्टोर हर जगह कोविड प्रोटोकाल की अनदेखी बड़े खतरे का संकेत देती दिख रही है।बैंक के बाहर लोगों की लम्बी कतार पैसे निकलने लगी हुई है।ना तो शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है।ओर ना ही मास्क लगा रहा है।लोग रुपयों के साथ वायरल को साथ लेकर जा रहे हैं
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210429-WA0133.jpg)
बिजनौर के नूरपुर में खतरनाक होता जा रहा है कोरोना संक्रमण.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
नूरपुर से गुलफाम राजा की रिपोर्ट
©Bijnor Express