Bijnor Express

जनपदवासियों के मेडिकल कॉलेज के सपनें को पूरा करने खुद बिजनौर आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 15 सितंबर , 2021

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी 21 सितंबर को बिजनौर जनपद के दौरे पर आएंगे इस दौरान गांव स्वाहेड़ी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे व योजनाओं का भी हाल जानेंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे को आगामी विधानसभा सभा चुनावो से जोड़ कर देखा जा रहा है व कयास लगाये जा रहे कि चुनाव की तैयारियों को लेकर वे कार्यकर्ताओं व जिला प्रभारियों से मुलाकात कर सकते हैं। साथ ही चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्देश दे सकते हैं।

इस आगामी दौरे से पहले भी 27 जनवरी 2020 को योगी आदित्यनाथ गंगा यात्रा गंगा बचाओ जीवन बचाओ मिशन दौरान बिजनौर का दौरा कर चुके है सीएम के कार्यक्रम की सूचना लखनऊ से आते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुटे गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने धामपुर, नगीना और नूरपुर में हेलीपैड निर्माण को मैदान चिन्हित करने को निरीक्षण किया।

श्री उमेश मिश्रा जिलाधिकारी बिजनौर, डॉ0 धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक बिजनौर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अन्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारा आगामी वीआईपी प्रोग्राम के दृष्टिगत ग्राम सुवाहेडी में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। सीएम के आने को लेकर शहर चमकाया जा रहा है। कई जगहों पर रंगाई पोताई का काम भी शुरू किया गया है।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!