Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 29 सितंबर , 2021
जनपद बिजनौर के थाना चाँदपुर में शपूजा पत्नी संजीव कुमार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम खानपुर खादर थाना चांदपुर जिला बिजनौर का शव पंखे से लटका हुआ घर में मिला । परिजन भी घर मौजूद थे । थाना चाँदपुर पर दहेज मृत्यु का अभियोग पंजीकृत किया गया।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी चाँदपुर व प्रभारी निरीक्षक चाँदपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express