Bijnor Express

बिजनौर में चोरी की बड़ी वारदात गहने व नकदी समेत लाखों की चोरी रोशनदान तोड़कर घर में घुसे थे चोर

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज की गई रिपोर्ट में चोरी की कीमत लाखों में बताई गई है।

परिवार के शादी समारोह में जाने का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया राजेंद्र लांबा के घर में चोरों ने रोशनदान तोड़कर प्रवेश किया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान चुरा लिया।

घटना 3-4 फरवरी की रात की हैं राजेंद्र लांबा का परिवार नजीबाबाद में एक शादी समारोह में गया हुआ था। जब वे 4 फरवरी की सुबह घर लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

जांच में पता चला कि चोर रोशनदान तोड़कर घर में घुसे थे। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवरात जिनमें सोने का सेट, तीन जोड़ी टॉप्स, दो अंगूठी, एक माथे का टिका, एक जोड़ी कंगन, दो नोज पिन, नेकलेस चेन और मंगलसूत्र चुरा लिए

इसके अलावा चांदी के आभूषण जिनमें मुल्ला, एक जोड़ी हथफूल, दो जीप पायल, पांच अंगूठी, एक लक्का, एक अहोई और बिछुए भी चोरी कर लिए गए। पीड़ित ने थाना चांदपुर में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ चीफ एडिटर विकास आर्य

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!