बिजनौर में थाना चांदपुर पुलिस ने गोकशी की घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गौवंशीय अवशेष, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया

आप को बता दे कि आज मुखबिर सूचना मिली कि 24 दिसंबर को ग्राम दरबाडा के तालाब में मिले गोवंशीय अवशेष की घटना में संलिप्त 02 शातिर अभियुक्तगण पूर्व मे की गयी गौकशी की घटना के अवशेषों को कही ठिकाने लगाने के लिए ग्राम मिर्जापुर बेला को जाने वाले रास्ते के विपरीत जंगल में आ रहे है।
उक्त सूचना पर थाना चांदपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल जंगल में जाकर देखा कि 02 व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर 01 कट्टे में गौवंशीय अवशेष लेकर जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जो उ0नि0 पुष्कर सिंह, थानाध्यक्ष चांदपुर द्वारा पहनी हुई बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग मे एक गोली उक्त अभियुक्त के पैर में लगी जिसको घायल अवस्था में पुलिस हिरासत में लिया गया व उपचार हेतु सीएचसी स्याऊ मे भर्ती कराया गया।
पुलिस टीम द्वारा दूसरे अभियुक्त को भी मौके पर ही पकड लिया गया। घायल अभियुक्त ने अपना नाम फईम उर्फ काला पुत्र हफीज निवासी ग्राम मसीत थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर बताया तथा साथी अभियुक्त के बारे में बताया कि वह मेरा सगा भाई है, जिसका नाम रईस है।

अभियुक्त फईम के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त रईस के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। साथ ही अभियुक्तगणो से 01 कट्टा जिसमे गौवंशीय पशु के अवशेष (सिर) तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया।
अभियुक्त रईस से की गई पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आये कि 03-04 दिन पहले ग्राम मिर्जापुर बेला के जंगल में उनके द्वारा एक घुमंतु गौवंशीय पशु का वध कर उसके अवशेष ग्राम दरबाडा के तालाब मे डाल दिये थे तथा जो अवशेष बच गए थे उन्हे आज कहीं डालने जा रहे थे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आफताब आलम चांदपुर
© Bijnor Express