उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के थाना शिवाला कला से जहां ग्राम शाहपुर धमेड़ी के जंगल में बने ट्यूब वेल के लगभग एक लाख रुपए के सोलर पैनल चोरी कर चोर फरार हो गए,
आप को बता दे की रात्रि में किसान राजवीर सिंह पुत्र जबर सिंह के खेत पर सौर ऊर्जा का ट्यूब वैल लगा हुआ है उस पर से चोर पैनल की 6 प्लेट चोरी कर ले गए
जिसका पता किसान राजवीर सिंह को सुबह खेत पर पहुँचने पर हुआ किसान ने बताया कि चोर सोलर पैनल चोरी कर एक बाइक वाली ढेली में ले जाते हुए सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गए।
किसान ने डायल 112 को सूचना दी 112 की गाड़ी मौके पर पहुची घटना की जानकारी ली चोरी की तहरीर थाने में दे दी गई है।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ चांदपुर से आफताब आलम की यह रिपोर्ट
©Bijnor express