बिजनौर जिले की चांदपुर तहसील परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास दस्तावेज लेखक एक कैंपस में बैठते हैं। इनके पास जमीन खरीदने एवं बेचने वालों की भीड़ लगी रहती है
तहसील परिसर में एक व्यक्ति जमीन खरीदने के लिए दस्तावेज लेखक प्रमोद कुमार की बस्ते पर आया। बस्ते पर जमीन खरीदने एवं बेचने वाली दोनों पार्टी मौजूद थी
खरीदने वाली पार्टी ने बेचने वाले को ₹6 लाख की नकद धनराशि एक थैली में दी जिनको दस्तावेज लेखक के बस्ते पर यह कह कर रखा गया कि रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री करने के बाद इस धनराशि को बेचने वाले को दे दिया जाएगा।
पहले से ही घात लगाए बैठे चोर ने सारी स्थिति भाप ली। जैसे ही दस्तावेज लेखक प्रमोद कुमार दोनों पक्षों को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय गए तभी चोर ने दस्तावेज लेखक प्रमोद कुमार के बस्ते पर आकर उनके संदूक को खोला तथा 6 लाख रुपए से भरा थैला लेकर भाग गया तभी जमीन को खरीदने वाले की नजर चोर पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया तथा चोर का पीछा भी किया। चोर मेंन रोड पर आकर वाहनों की आवाजाही में कही गायब हो गया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। चांदपुर पुलिस कोतवाल राजेश सिंह बैसला घटनास्थल पर पहुंचे तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी हासिल की। पुलिस कोतवाल चांदपुर का कहना है कि घटना की जानकारी मिल गई है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
चांदपुर तहसील में एक वर्ष पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय के पीछे बैठे दस्तावेज लेखक नरेश अग्रवाल के बस्ते से नकद धनराशि एवं स्टांप का थैला चोर ले गया था। 1 वर्ष में यह दूसरी घटना है।
दस्तावेज लेखक का कहना है कि पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निकट बैठे दस्तावेज लेखक सुरक्षित नहीं है ।यहां पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाने आवश्यक हैं दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष नईमुद्दीन ने कहा कि दस्तावेज लेखक परिसर में सी सी कैमरे एवं सुरक्षा के इंतजाम किये जाये
बिजनौर में वकील के बस्ते से उड़ाये 6 लाख मचा हड़कंप तहसील में करने आये थे ज़मीन का बैनामा
©बिजनौरExpress