▪️ट्रांसफर से पहले चांदपुर एसडीम का कुर्सी को लात मारने का वीडियो हुआ था वायरल!
बिजनौर के चांदपुर एसडीएम हिमांशु वर्मा का स्थानांतरण हो गया है अब चांदपुर उपजिलाधिकारी होंगे मांगेराम चौहान, दर-असल यह पूरा मामला बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर क्षेत्र का है जहां तहसील चांदपुर के उप जिलाधिकारी हिमांशु वर्मा का जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने स्थानांतरण कर दिया है हिमांशु वर्मा की जगह तहसील चांदपुर के उप जिलाधिकारी अब मांगेराम चौहान होंगे

उप जिलाधिकारी हिमांशु वर्मा को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दितीय कलेक्ट्रेट बिजनौर में तैनात किया गया है, जिला अधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा ने कार्य एवं जनहित में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 23(2) के अंतर्गत स्थानांतरण किया है
बता दें कि इससे पहले 30 मई को एसडीएम चांदपुर हिमांशु वर्मा अतिक्रमण अभियान के दौरान बुलडोजर चांदपुर के हलदौर चौक इलाके में पहुंचे थे जहां पर एक दुकान के आगे कुर्सी डाले कुछ लोग बैठे हुए थे जो एसडीएम को देख कर खड़े हो गए थे और एसडीएम ने उनकी कुर्सी को लात मार दी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था शाह टाइम्स और भास्कर ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था आज जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने एसडीएम हिमांशु वर्मा का स्थानांतरण बिजनौर के लिए कर दिया है
चाँदपुर से हमारे संवाददाता आफताब आलम की रिपोर्ट
© Bijnor Express