Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Delhi, Chennai, coonoor | Updated : 9 दिसम्बर, 2021 |
Indian Airforce Helicopter Crash: देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर Mi17V5 आज तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सीडीएस जन. बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मृत्यु हो गई जिनमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थी हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सफ़र कर रहे थे।
दुर्घटना के बाद कई फ़ेक वीडियो वायरल हो रहे ठगे अब एक वीडियो सामने आया है जो इस हेलीकाप्टर के क्रैश होने से पहले का है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो कुछ स्थानीय पर्यटकों ने बनाया था।
इसमें देखा जा सकता है कि क्रैश होने से पहले हेलीकाप्टर काफी नीचे उड़ रहा था और वहां पर घने बादल छाए थे। माना जा रहा है कि बुधवार को जब ये हेलीकाप्टर क्रैश हुआ उस वक्त मौसम बेहद खराब था और पायलट को शायद देखने में काफी दिक्कत आ रही होगी। इसे ANI ने भी शेयर किया है
#WATCH | Final moments of Mi-17 chopper carrying CDS Bipin Rawat and 13 others before it crashed near Coonoor, Tamil Nadu yesterday
— ANI (@ANI) December 9, 2021
(Video Source: Locals present near accident spot) pic.twitter.com/jzdf0lGU5L
आज दुर्घटना स्थल पर तमिलनाडु के फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट की टीम डायरेक्टर श्रीनिवासन के नेतृत्व में कुन्नूर के केट्री पहुंची गई है उन्हें हेलीकाप्टर का ब्लैक बाक्स मिल गया है ।
इससे जांच में मदद मिलेगी । इसमें पायलट और एटीसी के बीच की सारी बातचीत रिकार्ड होती है हादसे वाली जगह से मलवे को हटाकर एकत्रित करने का काम किया जा रहा है। इसको एकत्रित करके हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express