Reported by: इसरार अहमद | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।बिजनौर में बीती रात कार सवार को अज्ञात लोगो ने गोली मार दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा घटना में स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैआपको बता दे कि थाना हीमपुर दीपा ग्राम के फतेहपुर कला में दिनांक 02.01.2024 को समय करीब 21.30 बजे थाना हीमपुर दीपा पर सूचना प्राप्त हुई कि पुनित उर्फ बल्ली पुत्र भोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर कलां थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर कस्बा हीमपुर दीपा से अपने ग्राम फतेहपुर के लिये जा रहा था तो ग्राम फतेहपुर कलां- नवादा वाले रास्ते पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने पुनित उपरोक्त को गोली मार दी जो पुनित के बाएं हाथ की कोहनी के ऊपर लगी ।सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल पुनित को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुनित उपरोक्त के भाई की तहरीर के आधार पर थाना हीमपुर दीपा पर मु0अ0सं0 01/2024 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा घटना के समस्त पहलुओं की जांच की जा रही है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।