Bijnor Express

अफजलगढ़ में भूतपूर्व सैनिक कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण पर गरजा योगी का बुलडोजर

▪️अवैध अतिक्रमण टूटने से खुश नजर आए ग्रामीण!

बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित 12 भूतपूर्व सैनिक कॉलोनियों में से एक और अंतिम छोर पर बसी कॉलोनी सुभाषनगर,’जिसे रसूलाबाद के नाम से भी जाना जाता है’ में कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण पर आज प्रशासन का डंडा चल गया

इस अवैध निर्माण को लेकर राजस्व विभाग के द्वारा दिसम्बर 2021 से अबतक दो बार नोटिस कब्जाधारकों को थमाए गए थे जिनमें अवैध निर्माण को तोड़ने को कहा गया था।आज उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हल्का लेखपाल जितेंद्र प्रताप सिंह राजस्व विभाग की टीम जिसमें लेखपाल अनिरुद्ध चौहान, लेखपाल गौरव चौहान के साथ अवैध निर्माण तुड़वाने के लिए पहुँचे।

किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए टीम के साथ अफजलगढ़ पुलिस की ओर से उपनिरीक्षक अनोखेलाल गंगवार, सिपाही हीरा लाल, हेमन्त, महिला सिपाही पूनम आदि शामिल थे अतिक्रमण तोड़ने के दौरान किसी भी पक्ष के द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया तथा सभी के द्वारा सहयोग किया गया।

हालांकि एक जगह विरोध हुआ लेकिन राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्थिति को संभाल लिया गया। अतिक्रमण टूटने से ग्रामीण काफी खुश नजर आए।

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!