▪️बिग बॉस सीज़न 6 से मशहूर हुईं, ‘वजह तुम हो, जय हो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं बॉलीवुड अभिनेत्री Sana Khaan
Bollywood: उन्होंने लिखा कि इतनी शोहरत पाने के बाद मैने सोचा कि क्या मैं दुनिया में सिर्फ शोहरत पाने के लिए आई हूँ इस सवाल का जवाब जब मैने अपने मज़हब से लिया तो मुझे पता लगा कि दुनिया की ज़िंदगी तो आने वाली ज़िंदगी को बेहतर बनाने का ज़रिया है,
काफ़ी लंबे अंतराल से जिस तरह सना अपने सोशल मीडिया पेज़ पर दीन-इस्लाम की बातें कर रहीं थी और तस्वीरें और चीज़ें शेयर रहीं थी उसी से ये अंदाज़ा लगना शुरू हो गया था,
यह जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर दी हैं, जिसमें ट्विटर, फेसबुक और इन्सटाग्राम शामिल हैं, उन्होंने बाक़ायदा एक लेटर भी जारी किया है, जो तीन भासाओ में जारी किया गया है,
My happiest moment😊
— Saiyad Sana Khan (@sanaak21) October 8, 2020
May Allah help me n guide me in this journey.
Aap sab mujhe dua Mai Shamil rakhe🤲🏻#sanakhan #2020 #8thoct #thursday pic.twitter.com/8DIJJ2lCSC
बता दें कि सना खान बेहतरीन माॅडल भी थी उन्होंने पिछले दिनों बिजनौर के किरतपुर निवासी व कुवैत में कार्यरत मसहूर फैशन डिजाइनर Rehan Bally के साथ लंदन में एक फैशन शो किया था,
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि बॉलीवुड में काम कर रहीं किसी अभिनेत्री का हृदय परिवर्तन हुआ है, कुछ वर्ष पहले जम्मू कश्मीर राज्य से आईं दंगल’ की ‘धाकड़’ गर्ल ज़ायरा वसीम ने भी कुछ ऐसा ही किया था,
उन्होंने कहा था कि मैं अपने धर्म और ईमान से भटक रही थीं, जिसके बाद काफ़ी विवाद भी हुआ था,
वहीं बॉलीवुड की मसहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के भी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर संयासी बनने की खबरों से लोग हैरान रह गए थें,
इस पर खबर पर Sana Khan के साथ काम कर चुके Rehan Bally के साथ हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह उनकी नीजी जिंदगी हैं हमें उनके फ़ैसले का स्वागत करना चाहिए,
रिहान भाई ने कहा कि सही है जिंदा रहते हुए मरने के बाद की फ़िक्र भी करनी चाहिए हर एक इंसान को,