▪️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक के साथ हुई घटना पर लिया संज्ञान थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश
▪️जनपद अलीगढ़ में माननीय विधायक के साथ हुई घटना के संबंध में @dgpup को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
▪️संबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। ASP (ग्रामीण) का स्थानांतरण किया जा रहा है।
▪️IG अलीगढ़ को इस संबंध में कल तक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद अलीगढ़ में माननीय विधायक के साथ हुई घटना के संबंध में @dgpup को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
संबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। ASP (ग्रामीण) का स्थानांतरण किया जा रहा है।
IG अलीगढ़ को इस संबंध में कल तक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 12, 2020
उत्तरप्रदेश: पुलिस ने हदें पार कीं, भाजपा विधायक की थाने में कुटाई- अलीगढ़- इगलास से MLA राजकुमार सहयोगी की थाने में जमकर पिटाई, विधायक एक मामले में इंस्पेक्टर से बात करने पहुँचे थें,
अलीगढ़ में पुलिस बनाम बीजेपी विधायक MLA राजकुमार सहयोगी की पिटाई का मामला MLA के समर्थन में पहुंचे सांसद सतीश गौतम थाने के सामने सैकड़ों समर्थकों की भीड़ जुटी ऐसे पुलिसकर्मी थाने में अब नहीं रहेंगे- सांसद सतीश गौतम,