विधायक पर यौनशोषण , बालात्कार समेत लगाए कई गम्भीर आरोप,
महिला ने 2016 से बताये विधायक के साथ अपने सम्बन्ध एक बेटी होने का दावा करतें हुए डीएनए टेस्ट की मांग की,
उत्तराखंड देहरादून: द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी के खिलाफ विवाहित महिला प्रीती बिष्ट ने देहरादून एसएसपी कार्यालय में प्राथना पत्र देतें हुए लिखित में शिकायत दर्ज की है,
*पीड़ित महिला का ब्यान*
महिला ने कहा है कि विधायक की उनके पास एक बेटी भी है इसको सही साबित करने के लिए महिला ने डीएनए टेस्ट की मांग की है,
दिल्ली, हिमांचल, नैनीताल, मसूरी, देहरादून समेत कई जगह के होटल व रिजॉर्ट में हुए बलातकार का जिक्र करते हुए महिला ने विधायक की पत्नी पर भी लगाया 5 लाख लेकर मामले को सुलटाने का आरोप, इससे पहले विधायक की पत्नी ने इस महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का कराया था मुकदमा दर्ज महिला द्वारा शिकायत के बाद विधायक महेश नेगी की बढ़ी मुश्किलें।
(रिपोर्ट बिजनौर एक्सप्रेस)