बुलंदशहर के चर्चित हत्याकांड जिसमें इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या कर दी गई थी, इस कांड के मुख्य आरोपियों में शामिल शिखर अग्रवाल को बिजेपी ने प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जन जागरुकता अभियान की तरफ से सम्मानित किया गया हैं, इसके लेटर पैड पर मार्गदर्शक मंडल का जिक्र किया गया है जिसमें बड़े-बड़े भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के नाम मौजूद हैं!
जिसके बाद बवाल मच गया हैं गौरतलब है कि इंस्पेक्टर की हत्या के मुख्य आरोपियों में शामिल अग्रवाल बेल पर जेल से बाहर आया हुआ हैं,
बिजेपी के नेताओं द्वारा दिये गये इस सम्मान पत्र पर जिस मार्गदर्शक मंडल का जिक्र किया गया है उसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद सिंह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, असली चौबे और धर्मेंद्र प्रधान के नाम हैं
ज्ञात हो कि आज से डेढ़ साल पहले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह जब दंगाइयों की भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे तो इंस्पेक्टर की ही हत्या कर दी थी जिसके बाद योगी सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े हो गए थे!