Reported by: मौहम्मद फैज़ान | Edited by : Bijnor Express | नहटौर | उत्तर प्रदेश।बिजनौर में बाइक सवार माँ और बेटे को रोडवेज बस ने मारी टक्कर। हादसे में बाइक सवार माँ और बेटे दोनों की हुई दर्दनाक मौत। नहटौर स्थित ग्राम जरीफपुर चतर से नजीबाबाद रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने जा रहे थे माँ बेटे। जनपद बिजनौर के कोतवाली देहात स्थित हिमालय ढाबे के पास का पूरा मामला।
आपको बता दे कि दिनांक 19.08.2024 को समय करीब 17.50 बजे थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत गौसपुर तिराहे से करीब 3 किलोमीटर आगे एक मोटरसाइकिल (UP20BV-8234) की रोडवेज बस (UK07PA-4127) से टक्कर हो गयी तथा साथ ही पीछे से आ रही बोलेरो गाडी (UK08AQ- 2353) बाइक सवार को बचाने के कारण अनियन्त्रित होकर सडक किनारे पलट गयी।
उक्त घटना में मोटरसाइकिल पर सवार 1- लोकेंद्र पुत्र ओमप्रकाश 2- जग्गू देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासीगण ग्राम जरीफपुर थाना नहटौर जनपद बिजनौर की मौके पर ही दुखद मृत्यु हो गयी। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया गया तथा शवों के पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है। रोडवेज बस को कब्जे में लिया गया है।
hhttps://youtube.com/@bijnorexpressttps://youtube.com/@bijnorexpress