न्यूज डेस्क, बिजनौर| Edited by : बिजनौर एक्सप्रेस |मंडावर | ऋषिकेश | Updated 21 Feb 2023
◾️बिजनौर के प्रेमी युगल की ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
◾️रात से ठहरे थे होटल में सुबह नही खुला दरवाजा
उत्तराखंड के ऋषिकेश से सनसनीखेज मामला आ रहा है। यहां एक होटल में दो दो प्रेमी युगल जीवन लीला समाप्त करली इसके बाद से मौके पर हड़कंप मच गया। दोनों मूल रूप से बिजनौर के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि ऋषिकेश के एक होटल में कल रात एक युवक युवती ने एक कमरा लिया था जिसमें वह ठहरे हुए थे।
आज दोपहर तक भी जब कमरा नहीं खुला तो होटल कर्मियों को शक हुआ। जिन्होंने पुलिस को बुलाकर होटल के कमरे का ताला खोला तो युवक युवती के मृत मिले दोनों बिजनौर के निवासी बताए जाते हैं ,जिनमें युवक अभी बिजनौर में ही रहता था जबकि युवती भी बिजनौर के स्योहारा की थी लेकिन उनका परिवार कुछ समय से ऋषिकेश में ही रह रहा था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों के परिजनों को बुला लिया गया है।बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन, वर्षा के परिजन दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थे। ऐसे में शादी से इन्कार करने पर हिमांशु बिना बताए घर से ऋषिकेश आ गया। जिंदगी साथ में बिताने का रास्ता नहीं सूझा तो होटल में पहुंचकर उसने वर्षा के साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना हरिद्वार ऋषिकेश रोड पर कोयल घाटी के पास होटल मधुबन इन की है। होटल का कमरा खोलने पर युवक पंखे से झूलता मिला युवती की बेड पर पड़ी हुई मिली। होटल के एंट्री रजिस्ट्रर में युवक ने अपना नाम हिमांशु राजपूत उम्र 27 वर्ष निवासी अलीपुर नगला मंडावर बिजनौर और युवती ने अपना पता वर्षा राजपूत निवासी ऋषिकेश लिखा था।
पुलिस का कहना है कि कमरे से कोई नोट नहीं मिला शायद दोनो ने पानी जीवन लीला समाप्त कर ली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह सच्चाई सामने आएगी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एसएसपी देहात कमलेश उपाध्याय का कहना कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन शुरू कर दी है
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं