Bijnor Express

बिजनौर की बेटी काजल बनी IPS जानिए उनके इस संघर्ष की कहानी

बिजनौर जिले के हीमपुर थाना इलाके के गांव फतेहपुर कलां गांव के रहने वाले देवेंद्र सिंह की बेटी काजल सिंह ने UPSC की परीक्षा पास कर अपना ही नही बल्कि अपने माता पिता दादा दादी व ज़िले का नाम रोशन कर दिया है

देवेंद्र सिंह के कोई लड़का नही है दो बेटियां है लेकिन काजल के पिता देवेंद्र सिंह को बेटा न होने का कोई गम नही है। बल्कि काजल के पिता अपनी बेटी को ही अपना बेटा मानकर पढा रहे थे।

यूपीएससी में परीक्षा पास कर बिजनौर जिले की बेटी काजल सिंह ने 202 रैंक प्राप्त की है। जिसके चलते काजल सिंह का आईपीएस बनना लगभग तय है। मीडिया को काजल सिंह ने अपने अनुभव और संघर्ष की कहानी बताई।

काजल सिंह ने बिजनौर के सेंटमैरी स्कूल से कक्षा 4 तक पढ़ाई की और उसके बाद काजल ने अपना जिला छोड़ राजस्थान के वनस्थली से पढ़ाई पूरी की है। कुछ समय कोटा में यूपीएससी की कोचिंग ली और उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली।

साल 2017 में काजल ने यूपीएससी की दोबारा तैयारी की और साल 2020 में आये PCS की परीक्षा में 36 वी रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर बनी लेकिन काजल का लक्ष्य अभी पूरा नही हुआ था काजल ने फिर तैयारी शुरू की और यूपीएससी 2020 में कल ही आये परीक्षा परिणाम में काजल ने 202 वी रैंक पाई और सीधे IPS पर बन गयी।

बेटी की सफलता पर घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है परिवार और रिश्तेदारो में खुशी की लहर दौड़ रही है। बिजनौर के एक किसान की बेटी ने आईपीएस की परीक्षा पास करने का श्रेय अपने माता पिता और दादा दादी को दिया है

बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!