🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार के विरोध में बिजनौर और नजीबाबाद में कल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया और पाकिस्तान का पुतला फुंका गया

पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किये गये नरसंहार के विरोध में आज मोहल्ला काज़ी पाड़ा से एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया हाथों में पाकिस्तान विरोधी नारे लिखी तख्तियां पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते बड़ी तादाद में युवा पोस्ट ऑफिस के चौराहे पर पहुंचे और नरसंहार के विरोध में पाकिस्तान आतंकवादी देश के पुतले दहन किया गया,
उसके पश्चात मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई, आतंकवादी द्वारा की गई कायराना हरक़त की कड़े शब्दों में निन्दा की और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की कैंडल मार्च में शामिल आरएलडी नेता फैसल वसी, मोहम्मद मोनिस उर्फ चोदनी,मोहम्मद सफदर यजदानी, वसीम अहमद, बिल्लू , पुर्व सभासद महमूद कस्सार, सभासद अफजल पहाड़ी, सभासद मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद फैज़ मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद आमिर मोहम्मद फैजान मोहम्मद खालिद मोहम्मद शहजाद मोहम्मद सुलेमान आदि शामिल है

कल हमारा नजीबाबाद एक दिल, एक आवाज बनकर सड़कों पर उतरा। पहलगाम के कायराना आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025) में शहीद हुए 26 बेगुनाहों को श्रद्धांजलि देने के लिए हमने केंडल मार्च निकाला। हर मोमबत्ती की रोशनी में हमारा संकल्प था आतंकवाद का अंत,
हमारे भाई-बहनों, युवाओं, बुजुर्गों ने एक साथ कदम मिलाए और कहा—पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद! हम उन शहीदों के परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया। नजीबाबाद का यह मार्च सिर्फ शोक नहीं, बल्कि आतंकियों और उनके आकाओं को करारा जवाब देने का आह्वान है।
हमारी सरकार और सेना से अपील है—पहलगाम के गुनहगारों को सजा दो, ताकि फिर कोई मासूम की जान न जाए। नजीबाबाद ने दिखा दिया कि हम हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई—सब एक हैं, और हमारा भारत अडिग है।

हमले के विरोध में स्टेब्प ग्राउड से माल गौदाम तक आजाद समाज पार्टी की ओर से केंडल मार्च निकाला गया। नजीबाबाद कैंडल मार्च मे उपस्थित चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी, अशोक कुमार, प्रशांत महासागर, शहाबुद्दीन, ललित कुमार, सुखबीर प्रधान, सरदार जगमीत चहल, फहीम अंसारी, सादमान मुस्तफ़ा प्रधान, आसिफ प्रधान, परवेश पूर्व प्रधान, अब्दुल हई पूर्व प्रधान, शमशीद पूर्व प्रधान, आफाक, फिरासत हुसैन, यासर, सलीम कुरेशी, नासिर कुरेशी,रईस सेठजी, नदीम सलमानी जाफर सलमानी, नौशाद सरवरी,इस्माईल अब्बासी, आदिल अब्बासी, हनीफ मास्टर, वसीम शेख, शाहजाद आदि उपस्थित रहे।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आकिफ अंसारी शाकिब ज़ैदी की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express