🔹सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, नगीना विधायक मनोज पारस, नूरपुर विधायक नईम उल हसन ने की मुलाकात
🔹बिजनौर डीयम ने मानी oxygen की कमी राज्य सरकार से मदद की लगाई गुहार,
Bijnor: कल माननीय मनोज पारस पूर्व मंत्री एवं विधायक नगीना ने नूरपुर विधायक नईम उल हसन व जिला अध्यक्ष समाजवादी जनाब राशिद हुसैन साहब को साथ लेकर जिला अधिकारी महोदय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय बिजनौर से करोना महामारी व अन्य बीमारी से लोगों को आ रही ऑक्सीजन, बेड व दवाइयों की समस्याओं को लेकर वार्ता की और उसका जल्द से जल्द समाधान करने का दोनोंअधिकारियों ने आश्वासन दिया
कलेक्टर साहब ने मा० विधायक नगीना मनोज पारस के कहने पर धामपुर में बने नए सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग को 100 बेड का करोना मरीजों का हॉस्पिटल बनाया जा रहा है,
जिसमें माननीय मनोज पारस जी अपनी क्षेत्र विकास निधि से 5000000(पच्चास लाख रूपए) देकर हास्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट बनवा रहे हैं
नगीना विधानसभा क्षेत्र के सीएचसी अस्पताल नगीना व सीएचसी अस्पताल किरतपुर में माननीय विधायक मनोज पारस जी ने ऑक्सीजन की व्यवस्था करा दी है। यदि नगीना व उससे लगे गांव/ किरतपुर व उससे लगे गांव में किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी ऑक्सीजन को लेकर, बेड को लेकर, दवाई को लेकर है या होती है तो वो माननीय विधायक जी के नंबर 9412146840 पर तुरंत संपर्क करें माननीय विधायक जी उसको ऑक्सीजन बेड और दवाई की तुरंत व्यवस्था अस्पताल से कराएंगें।
🔹बिजनौर के मौजूदा सांसद नदारद वह पूर्व सांसद कर रहे हैं कोशिश,
नजीबाबाद: जहाँ बिजनौर के मौजूदा सांसद अपने जिले को करोना महामारी में रामभरोसे छोड़कर चले गए हैं वहीं साहनपुर वासियों के लिए मसीहा साबित हुए पूर्व सांसद राजा भारतेंद सिंह वह चेयरमैन मेहराज अहमद दरअसल चारों तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोग परेशान है हर तरफ त्राहि मची हुई है
ऐसे में युवा चेयरमैन और बिजनौर के पूर्व सांसद राजा भारतीय सिंह ने कस्बा साहनपुर की कमान समाली कल रात्रि में सहानपुर में कई मरीजों की हालत बहुत खराब हो गई थी इसकी जानकारी चेयरमैन मेराज अहमद और राजा भारतेंदु सिंह को हुई दोनों ने काफी समय तक प्रयास किया
मगर जब कोई इंतजाम नहीं हुआ तो दोनों लोग अपनी गाड़ियां उठाकर ऑक्सीजन प्लांट नजीबाबाद चले गए वहां जाकर जानकारी की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला राजा राजा भारतेंदु ने प्लांट स्वामी को डांट लगाई तो उसने कहा कि आप s.d.m से बात कराइए हमारे पास नहीं है
ऐसे में राजा भारतेंदु एजेंसी स्वामी को अपनी गाड़ी में बैठाकर नजीबाबाद s.d.m के पास लें गए तब जाकर एजेंसी स्वामी ने अपने पास से 4 सिलेंडर ऑक्सीजन के दिए तब रात मे ही दोनो ने साहनपुर आकर मरीजों को ऑक्सीजन दिलाई,
जिला अस्पताल की सेवाएं ठप, स्ट्रेचर पर तड़प रहे मरीज… आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
©Bijnor Express