Reported By : अब्दुल रहमान अल्वी | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 24 अगस्त , 2021
Bijnor : मंडावली थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज भागूवाला में एक छात्र को कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने को कहा तो छात्र ने प्रधानाचार्य पर पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
राजकीय इंटर कॉलेज भागूवाला के प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने बताया कि आज एक छात्र कॉलेज में बिना ड्रेस के आया था जिसके बाद उक्त छात्र को कॉलेज में ड्रेस कोड के साथ आने वह कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी गई थी।
प्रधानाचार्य का आरोप है कि इसी बात से आक्रोशित छात्र कॉलेज से बाहर गया और पिस्टल ले आया और उसने आकर प्रधानाचार्य के ऊपर पिस्टल तान ते हुए उनको जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया।
घटना की सूचना मंडावली पुलिस को दी गई प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर मंडावली पुलिस मामले की जांच कर रही है
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express