Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 29 अगस्त , 2021
#Bijnor : नेहरू युवा केन्द्र, बिजनोर के तत्वावधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओ की सहभागिता परियोजना अंतर्गत कृष्णा कालेज समाज कार्य विभाग के इन्टर्नशिप कर रहे छात्र- छात्राओं द्वारा गंगा बैराज बिजनोर घाट पर स्वच्छता अभियान व भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया।
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल के निर्देशन में इन्टर्नशिप कर छात्र छात्राओं द्वारा गंगा बैराज घाट पर स्वच्छता की गई जिसमें घाट ओर पड़े कुड़ा करकट इत्यादि को उठाते हुए घाट को पानी से पूरा साफ किया गया।
समाज कार्य विभाग के इन्टर्नशिप छात्र छात्राओं ने गंगा बैराज घाट पर आए श्रद्धालुओं को नमामि गंगे परियोजना कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए गंगा नदी को स्वच्छ अविरल व निर्मल बनाये रखने हेतू जागरूक किया गया।
स्वच्छता व श्रमदान कार्यक्रम के पश्चात नेहरू युवा केन्द्र, बिजनोर व इन्टर्नशिप छात्र छात्राओं द्वारा भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी उपस्थित छात्र छात्राओं , श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर गंगा नदी को स्वच्छ अविरल व निर्मल बनाये रखने हेतू निश्चय किया व साथ ही गंगा घाट को स्वच्छ रखने व गंगा नदी में कूड़ा कचरा व पालीथीन न डालने हेतू भी दृढ़ निश्चय किया।
कार्यक्रम में उपस्थित समाज कार्य विभाग अध्यक्ष गोपाल स्वरूप सिंह ने उपस्थित इन्टर्नशिप छात्र छात्राओं को नमामि गंगे परियोजना कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता करने व गंगा नदी को स्वच्छ अविरल व निर्मल बनाये रखने हेतू प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नमामि गंगे जिला संयोजक जितेंद्र राजपूत, समाज कार्य विभाग अध्यक्ष गोपाल स्वरूप सिंह , नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल, मनोज चौधरी , राजीव राजपूत दर्शन सिंह को इन्टर्नशिप छात्र छात्राओं ने गंगा जल व माँ गंगा जी की तस्वीर भेंट करते हुए सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम में उपस्थिति हेतू धन्यवाद व्यक्त किया।
स्वच्छता श्रमदान व गंगा आरती कार्यक्रम में गंगा विचार मंच सयोंजक सौरभ सिंघल, गंगा दूत अमन राजपूत, लक्की ,बुशरा, मुकुल, जैनब व इन्टर्नशिप छात्र छात्राओं ज्योति सोनम , आयुष, सत्यम, महक, इशराक, अभिषेक राकिब आदि का सराहनीय योगदान रहा।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express