Bijnor Express

बिजनौर ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच का अभियान चलाया

बिजनौर में यातायात पुलिस दुर्घटनाओं को रोकने और जिला बिजनौर के ट्रैफिक को नंबर वन बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लोगों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है

इसी के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की रोकथाम के लिए नशा करके ड्राइविंग करने वाले लोगों की जांच अभियान चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा नशे की हालत में ड्राइविंग करने वालों पर रोकथाम की इस पहल से सड़क दुर्घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है।

दरअसल अधिकांश हाईवे पर सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक द्वारा नशे की हालत पर ड्राइविंग करने से होती है। ऐसे ट्रक ड्राइवरों पर अंकुश लगाने के लिए तथा लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवरों व वाहन चालकों की ब्रिथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई।

वहीं, टी एस आई बलराम यादव का कहना है कि लगातार यातायात सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कारवाई भी की जा रही है। जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगी।

बिजनौर में ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत चेकिंग अभियान।

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!