Reported by: गुलफ़ाम राजा | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश
बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन ने नूरपुर थानाध्यक्ष संजय तोमर को कार्य के प्रति लापरवाही के चलते पुलिस लाइन भेजा
पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा थानाध्यक्ष, नूरपुर को रात्रि में पुलिस गस्त निकालने तथा क्षेत्र में पुलिस के विजिलेंट रहने के लिये निर्देशित किया गया था। कई बार आकस्मिक चेकिंग की गयी, किन्तु थाना क्षेत्र में पुलिस गस्त नही मिली तथा थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी नही पायी गयी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष, नूरपुर द्वारा बरती गयी लापरवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी, चांदपुर द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा संजय तोमर, थानाध्यक्ष नूरपुर को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानान्तरित किया गया है। इनके द्वारा अपने कर्तव्यों / दायित्वों में बरती गयी लापरवाही के संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी, नगीना को दी गयी है तथा निर्देशित किया गया है कि 07 दिवस में जांच आख्या प्रेषित करें। श्री रविन्द्र कुमार वशिष्ठ, प्रभारी निरीक्षक थाना नगीना को प्रभारी निरीक्षक, थाना नूरपुर नियुक्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को पहले निर्देशित किया गया है कि जनता में सुरक्षा की भावना जागृत करने व अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से रात्रि में प्रभावी गस्त करें तथा विजिलेंट रहे ताकि चोरी आदि की घटनाओं एवं अपराध पर अंकुश लग सके। कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।