Bijnor Express

किसान आंदोलन को समर्थन देने जा रहे सपाइयों को बिजनौर पुलिस ने रोका ।

◾जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन के नेतृत्व मे समाजवादियो को जिला मुख्यालय कार्यालय पर जाने से नुमाइश ग्राउंड के समीप भारी पुलिस बल द्वारा रोका गया।

◾विधायक  हाजी तसलीम अहमद को उनके आवास पर ही रोक लिया गया और नजरबंद कर दिया गया |

◾ पूर्व मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान को धामपुर पुलिस ने उन्हीं के कार्यालय पर किया नजरबंद।

◾चेयरपर्सन शमशाद अंसारी का आवास पुलिस  छावनी मे किया तब्दील ।

◾ विधायक  मनोज पारस  कैंप कार्यालय व घर को सुबह से ही प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया लेकिन चकमा देकर निकल गए

◾जिलाध्यक्ष  युवजन सभा जावेद अख्तर व जिलाध्यक्ष मज़दूर सभा मौहम्मद आदिल को नज़रबन्द कर दिया गया।

Bijnor : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर किसान आंदोलन के समर्थन में आज जिला मुख्यालय बिजनौर में किसानों के हक में धरना प्रदर्शन के लिए समाजवादी पाटीँ के जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ,नईमुल हसन ,खुर्शीद मंसूरी समेत सपाइयों को जिला मुख्यालय कार्यालय पर जाने से नुमाइश ग्राउंड के समीप भारी पुलिस बल द्वारा रोक लिया गया। सभी सपाई वही धरने पर बैठ गये।

सपा नेताओं द्वारा एडीएम व उपजिलाधिकारी को  ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर  विधायक नईमुल हसन, विधानसभा अध्यक्ष खुरशीँद मंसूरी , अमित चौहान धर्मेंद्र पारस, समाजवादी जिला सचिव सरफराज मंसूरी ,सभासद मुजफ्फर अली सभासद नौशाद अली अली,  नगर अध्यक्ष शाहिद मलिक , आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

वही दूसरी नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन एंव वरिष्ठ सपा नेता शमशाद अंसारी को पुलिस ने रोक लिया। उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है और नज़रबन्द करने की कोशिश है। सुबह 8 बजे से ही दर्जनों पुलिसकर्मियों ने पूर्व की तरह उनके घर पर डेरा डाल दिया है।

नजीबाबाद से फुरकान खाँ व ख़ुर्शीद मंसूरी बिजनौर के नुमाईश ग्राउडं पुलिस चौकी बैरिकेड पर प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़ते हुए बिजनौर मुख्यालय तक साथियों को अंदर लेने के कामयाब रहे।

Najibabad : सुबह 6:00 बजे से ही विधायक नजीबाबाद हाजी तसलीम अहमद अपने आवास से धरना प्रदर्शन के लिए रवाना हो रहे थे कि तभी भारी पुलिस बल द्वारा उन्हें उनके आवास पर ही रोक लिया गया और नजरबंद कर दिया गया | नजीबाबाद के विधायक हाजी तसलीम अहमद सहित कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विधायक आवास पर ही रोका गया और बिजनौर नहीं जाने दिया गया |

उनके साथ रफी अंसारी प्रधान जोगीरम्पुरी, नईम मकरानी जिला सचिव, हाजी दिलशाद, अनवर खान मंसूब विशेष आमंत्रित सदस्य, मरगूब अहमद, जिला सचिव इंजीनियर शादाब हैदर, जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा सरफराज मंसूरी, जिला सचिव जाहिद अंसारी प्रधान हर्षवाड़ा, शेख अंजार नगर अध्यक्ष साहनपुर, मेहताब अहमद रानीकोटा, सिकंदर खान, आसिम अंसारी, जीशान अहमद आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Dhampur :  धामपुर पुलिस ने आज सुबह से ही ठाकुर मूलचंद को नजरबंद कर दिया उनके साथ सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कार्यालय पर पहुंचे मौके पर पुलिस प्रशासन एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह सिओ अजय कुमार अग्रवाल क्राइम इंस्पेक्टर राजेश तिवारी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे

पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जावेद सईद मुदित गुप्ता लाल बहादुर सिंह हाजी कलाम अंसारी धर्मवीर जोशी अरशद अली सुरेंद्र सिंह संजीव कुमार सलाउद्दीन राजेंद्र चौधरी राजेश सिंह सलीम तुषार नवीन सिंह आदित्य कुमार आदि लोग मौजूद रहे वही सुबह ठाकुर मूलचंद के पुत्र अमित कुमार के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता बिजनौर पहुंचे

Nagina : मनोज पारस पूर्व मंत्री एवं विधायक नगीना  के कैंप कार्यालय व घर को सुबह से ही प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर रखा है।किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी को ना घुसने दिया जा रहा है ना निकलने दिया जा रहा है पर इसके बावजूद भी समाजवादी पार्टी नगीना विधायक मा० मनोज पारस के छोटे भाई धर्मेंद्र पारस, उनके बेटे अकशेष पारस व नगीना विधानसभा के समाजवादी कार्यकर्ता, बिजनौर किसानो के समर्थन व धरने के लिए निकल गए हैं

Chandpur : किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए समाजवादी पार्टी के आज घोषित धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहें मोहम्मद आदिल जिला अध्यक्ष मज़दूर सभा जिलाध्यक्ष युवजन सभा जावेद अख्तर पुलिस ने रोक लिया। उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है और नज़रबन्द करने की कोशिश है। सुबह 8 बजे से ही दर्जनों पुलिसकर्मियों ने पूर्व की तरह उनके घर पर डेरा डाल दिया

वही दूसरी तरफ बढ़ापुर से किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहें समाजवादी पार्टी के पुर्व जिलाध्यक्ष जावेद राईन की पुलिस से प्रदर्शन करने के संवैधानिक अधिकार को लेकर बहस हुई

ज़िले से बिजनौर एक्सप्रेस के संवाददाताओ की स्पेशल कवरेज

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!