Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश
बिजनौर पुलिस के “ऑपरेशन स्माईल” से परिवारों के चेहरों पर स्माइल आई है। नम्बर माह में पुलिस ने 51 गुमशुदा और अपरहत लोगों को बरामद किया है। अधिकांश मामलों में युवतियों व किशोरियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया था।
कोतवाली नगर पुलिस ने पांच, हल्दौर पुलिस ने तीन नजीबाबाद व मंडावर पुलिस ने एक-एक किरतपुर पुलिस ने चार, चांदपुर पुलिस ने तीन, हीमपुर दीपा पुलिस ने तीन, नूरपूर नगीना बढ़ापुर व नहटौर पुलिस ने एक-एक,नगीना देहात ने चार धामपुर पुलिस ने पांच स्योहारा पुलिस ने सात अफ़ज़लगढ़ पुलिस ने सात गुमशुदा व अपरहताओं को बरामद किया है।
इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी थानों पर पुलिस टीमों का गठन कर बरामदगी हेतु लगाया गया था, जिनके द्वारा गुमशुदा एवं अपहृताओं/अपहृतों को सकुशल बरामद किया गया है डा. प्रवीन रंजन सिंह, एएसपी सिटी, बिजनौर ने बताया ऑपरेशान स्माइल मुख्यमंत्री व शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL