🔹कोर्ट के आदेश पर बिजनौर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने की बड़ी कारवाई
Bijnor: प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के चलते माफियाओं द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई चल/अचल संपत्ति को कुर्क किये जाने का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में बुधवार को जिला और स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने जनपद बिजनौर के कस्बा शेरकोट के मौहल्ला अफगानान निवासी गैंगस्टर वकील कुरैशी, इदरीश कुरैशी व शमीम कुरैशी द्वारा आपराधिक कृत्य कर अर्जित की गई लगभग बीस करोड़ तैतीस लाख बासठ हजार रुपयों की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया गया है
जिसमें पंजाब नेशनल बैंक की शाखा सहित कई दुकानें, प्लाट व खेती की भूमि शामिल है, लेकिन बैंक सरकारी होने के कारण बैंक अधिकारियों के अनुरोध पर बैंक को खाली करने के लिए दो चार दिन का समय दिए जाने की बात कहते हुए फिलहाल बैंक भवन को कुर्की कार्यवाही नही की
माफियाओं की कमर तोड़ने हेतु की गई कार्यवाही जनपद में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। प्रशासन की इस कार्यवाही से माफियाओं में हड़कम्प मच हुआ है
बाइट:संजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, बिजनौर
बिजनौर एक्सप्रेस से हमारे सवांददाता दिनेश प्रजापति की ये खास रिपोर्ट