Bijnor Express

बिजनौर पुलिस ने एसपी के नेतृत्व में जिले भर में चौपाल लगाकर महिलाओ को जागरूक किया

▪️बिजनौर एसपी ने मुख्य तौर पर महिलाओ को अधिकारो के प्रति जागरूक किया

Bijnor: नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वालंबन हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के लिए जन कल्याणकारी योजना मिशन शक्ति फेस 3 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के प्रति योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें महिलाओं व बालिकाओं संबंधित अपराधों के प्रति जागरूक किया गया

दरअसल मिशन शक्ति फेस-3 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली शहर क्षेत्र की कुटिया कॉलोनी में चौपाल लगाकर महिलाओं से वार्ता की गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष मिशन शक्ति अभियान के संबंध में एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने महिलाओं से वार्ता कर जागरूक किया

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के प्रति योजनाओं के बारे में जानकारी दी! महिलाओं व बालिकाओं को कोई भी परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर 102, 108, 112, 181, 1076, 1098, 1090 की सहायता लेने के लिए जागरूक किया गया।

शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वाभिमान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अंतर्गत बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देश पर बिजनौर के सभी थानों पर छात्राओं और महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

इसके अतिरिक्त शासन द्वारा जारी की गई योजनाएं राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान योजना, वृद्धावस्था संचालन, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, परिवार कल्याण सेवाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना आदि की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित गांव की दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!