Bijnor Express

यूपी सरकार की योजना मिशन शक्ति के तहत धामपुर में महिलाओं को किया गया जागरूक

धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल ने मिशन शक्ति के तहत पुराना धामपुर में महिलाओं को जागरूक कर सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया

जानकारी के अनुसार ग्राम पुराना धामपुर में प्रधान रविया कफिल के आवास पर पुलिस ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। महिलाओं से सीधे वार्ता कर सरकार से मिलने वाली योजनाओं की बाबत जानकारी ली पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल ने सभी को स्मार्ट पुलिसिग, मिशन शक्ति और यूपी 12 के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में रात 10 बजे के बाद यदि महिलाओं को आवागमन के लिए साधन नहीं मिल पा रहा तो वह 112 डायल कर पुलिस की मदद ले सकती हैं इस नंबर पर मिलने वाली सुविधा के तहत पुलिस महिलाओं को सीधे उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम करेगी

क्राइम इंस्पेक्टर प्रवेश पाठक ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला, जननी कल्याण योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य, आवास योजना सहित सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी थी। महिला दरोगा मंजू राठी ने भी महिलाओं से आत्म सम्मान के साथ समाज में रहने तथा महिलाओं से एक दूसरे का सम्मान करने का आह्वान किया।

इससे पूर्व कस्बा इंचार्ज सुबोध पाल तथा दरोगा सर्वेश खान ने कई महिलाओं की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण कराया तथा कुछ को जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया। प्रधान पति कफील अहमद ने महिलाओं से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं

धामपुर से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार प्रजापति की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!