बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती एक जरूरत मंद महिला को ओ-पोजिटीव ब्लड की आवश्यकता थी। परिजनों के काफी प्रयास के बाद भी कहीं से भी ओ-पोजिटीव ब्लड नहीं मिल रहा था। ब्लड ना मिलने की वजह से महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी। परिजन इधर उधर प्रयास में लगे थे कि तभी अस्पताल के बाहर खड़े किरतपुर थाने में तैनात सिपाही पुष्पेन्द्र चाहल ने रोक कर उनकी परेशानी जानने का प्रयास किया।
महिला के परिजन ने बताया कि उनको ओ-पोजिटीव ब्लड की आवश्यकता है जो कहीं नहीं मिल रहा है। इतना सुनते ही सिपाही ने तुरंत कहा कि आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है मेरा ग्रुप ओ-पोजिटीव है। मैं आपको ब्लड दूंगा। इतना सुनते ही बेचैन दिल को मानो जैसा करार आ गया।
सिपाही पुष्पेन्द्र जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंच गये और अपना ब्लड दान कर महिला की जान बचायी। सिपाही ने अंजान महिला व अंजान लोगों की परेशानी दूर करके जहां मानवता का परिचय दिया वहीं उसने महिला की जान बचाकर पुलिस का इकबाल बुलंद कर दिया। बिजनौर पुलिस के सिपाही की चारों ओर प्रशंसा हो रही है
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
बिजनौर से आकिफ अंसारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express