बिजनौर में कोर्ट में पेशी पर आए हर्षित चिकारा की हत्या के इरादे से तमंचा लेकर कोर्ट न0 6 के पास पहुंचे रिपुल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना के चलते शनिवार को कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया। कोर्ट के प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही और सघन चेकिंग के बाद ही लोगों को कोर्ट परिसर में प्रवेश दिया गया। कोर्ट के कर्मचारियों के पहचान पत्र चेक किए गए। संदिग्धों से पूछताछ की गई और वाहनों की भी तलाशी ली गई।
एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव वाजपेई, एसडीएम सदर अवनीश कुमार, सीओ सिटी संग्राम सिंह और कोतवाल उदय प्रताप भारी पुलिस बल के साथ जायजा लेने कचहरी पहुंचे। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और कड़े निर्देश दिए।
जजी में वादकारियों और वकीलों के लिए प्रवेश के लिए दो गेट बने हुए हैं। मंडावर रोड स्थित द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जाती है। गेट नंबर तीन पर एक्सरे मशीन लगी है। इससे होकर लोगों को गुजरना पड़ता है।
इस चेकिंग के बावजूद एक युवक तमंचा लेकर जजी परिसर में घुस गया। एसपी अभिषेक झां ने कोर्ट की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर कोर्ट में डयूटी पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आकिफ अंसारी बिजनौर
©Bijnor Express