बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने ड्रोन से नगर की निगरानी की तथा पैदल गश्त किया।साथ ही बलवा ड्रिल के अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत रिहर्सल कराया गया तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण के संबंध में जानकारी दी गई
गुरुवार को सम्भल प्रकरण के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बिजनौर अभिषेक झा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने ऑक्सफोर्ड स्कूल के निकट खाली पड़े मैदान में दंगा नियंत्रण ड्रिल का रिहर्सल किया। रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के तरीकों की भी जानकारी दी गई।
पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के दौरान सीओ धामपुर सर्वम सिंह,कोतवाल धीरज सोलंकी ने एलआईयू टीम,रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड, आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे ड्रिल कराकर उनके बारे में जानकारी दी।
पुलिसकर्मियों द्वारा मुस्तैदी के साथ दंगा को नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग विधि का प्रदर्शन किया। सीओ धामपुर सर्वम सिंह द्वारा पुलिसकर्मियों को बताया गया कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे निपटना है और दंगा होने की स्थिति में हालात को कैसे नियंत्रित करना है इस संबंध में जानकारी दी गई।
साथ ही नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए ड्रोन के माध्यम से नगर की निगरानी की गई तथा नगर के गली मोहल्लों में पैदल गश्त की गई।इस मौके पर कोतवाल एसएसआई कुलजीत सिंह, एसआई सुभाष तोमर,सरताज खान,प्रदीप कुमार सहित आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर
©Bijnor Express