Bijnor Express

बिजनौर में आधी रात मदद मिलने पर विदेशी महिला बोली ” थैंक्यू बिजनौर पुलिस”

बिजनौर में विदेशी महिला जंगल मे फंसी फोन पर मदद मांगी तो पुलिस ने निकाला दरअसल भले ही गूगल मैप के सहारे अब तमाम लोग सफर करते है लेकिन कभी कभी यही गूगल ऐसी जगह ले जाकर खड़ा कर देता है, जहां से आगे जाया ही नहीं जा सका। गूगल मैप के बताए रास्ते पर चल रही यूक्रेन की महिला की कार भी गंगा के खादर में कीचड़ में जा फंसी। आगे गंगा नदी, जिसे पार भी नहीं किया जा सका

रात में 11 बजे खादर में सुनसान जगह फंसे यूक्रेन की महिला और दिल्ली निवासी उसके पति को डायल 112 की मदद लेनी पड़ी। आखिरकार थाना पुलिस और डायल 112 से कॉल ट्रेस कर लोकेशन तलाश की और ट्रैक्टर ले जाकर कार को निकलवाया। यूक्रेनी महिला ने यह मदद मिलने के बाद नमस्ते एंड थैंक्यू बोल कर धन्यवाद किया।

शुक्रवार रात 11 बजे डायल 112 पर फोन आया जिसमें विदेशी नागरिक के जंगल के बीचकहीं फंसे होने की सूचना मिली। कॉल लोकेशन ट्रेस में पाया कि पीड़ित चंदक मंडावर क्षेत्र के जंगल में फंसे हुए हैं। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद लगभग डेढ़ किलोमीटर जंगल में पैदल जाकर विदेशी महिला और उसके परिवार को सकुशल बचाया।

पुलिसकर्मी अनुज कुमार ने बताया के यूक्रेनी महिलाअनास्तासिया अपने दिल्ली निवासी पति के साथ हरिद्वार जा रही थी, कांवड़ यात्रा के कारण रूट डायवर्जन के चलते दंपती वाया बिजनौर बालावाली होते हुए हरिद्वार के लिए चल रहे थे। रात में किसी से रास्ता पूछने के बजाय गूगल मैप का रास्ता ले लिए जिस कारण फँस गए।

बिजनौर में विदेशी महिला जंगल मे फंसी फोन पर मदद मांगी तो पुलिस ने निकाला

बिजनौर से हमारे संवाददाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!