बिजनौर पुलिस ने चार शातिर चोरों को चोरी किए गए अलग-अलग कंपनी के 52 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप व अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार किया है। चोरी किए गए माल की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर गिरफ्तार हुए चोरों को न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेजने की तैयारी शुरू करदी है
मोबाइल चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्वाट सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बाईपास रोड रेलवे फाटक के पास से ग्राम बक्शीवाला से मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चार शातिर चोर शावेज, आदिल, कासिफ और खालिद को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार हुए चोरों के पास से पुलिस ने अलग-अलग कंपनी के 52 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप एचपी कंपनी के बरामद किए हैं। बरामद हुए सामान की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने शातिर चोरों के पास से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और दो चाकू बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया, कि गिरफ्तार हुए चोर रेकी कर अलग-अलग जगहों से मोबाइल और लैपटॉप चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इनका एक साथी खालिद जिसकी मोबाइल की दुकान है। चोरी किए गए मोबाइल को सस्ते दामों में दुकान पर लोगों को बेचने का काम करता था और अन्य चोर राह चलते अनजान लोगो को सस्ते दामों में चोरी के मोबाइल बेच देते थे। गिरफ्तार हुए सभी चोरों को जेल भेजा जा रहा है।
बिजनौर पुलिस ने 10 लाख के माल के साथ 4 चोर किया गिरफ्तार।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार की रिपोर्ट।
© Bijnor Express